आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आज अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने की। बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सुरक्षा से जुडे तमाम विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान यातायात प्रतिबंध और सीमाओं पर अनाधिकृत घुसपैठ को रोकने के लिए कदम उठाने की योजना भी बनाई गई। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी राज्यों की पुलिस से मिलजुल कर काम करने की अपील की।
Site Admin | अगस्त 7, 2024 7:33 अपराह्न | दिल्ली पुलिस-बैठक
आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आज अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक आयोजित की गई
