आगामी सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन और गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेला नियंत्रण कक्ष और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण कर यातायात सहित भीड़ नियंत्रण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल को आवश्यक निर्देश दिए।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 6:21 अपराह्न
आगामी सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए हरिद्वार में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा
