आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के सभी 16 टोल पोस्ट और 7 उड़नदस्तों के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर चारपहिया और मालवाहक वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निर्धारित मात्रा से अधिक नगद रकम, शराब, बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किए जा रहे सोना-चांदी और अन्य मूल्यवान सामग्री सहित चुनाव को प्रभावित करने वाले सामग्रियों की अवैध रूप से परिवहन को रोकने तथा कार्यवाही करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।
News On AIR | सितम्बर 17, 2023 7:16 अपराह्न | Chhattisgarh
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है
