आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज से 18 मार्च के बीच प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब की कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इस बारे में राज्य के उच्च और बेसिक शिक्षा निदेशक को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत कार्यशालाओं में कक्षा 9 से 12 तक तथा महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों के लिए तैयार की गई निर्वाचन साक्षरता क्लब संदर्भ दर्शिका, सामान्य हैंड बुक, निर्वाचन साक्षरता क्लब के ब्रोशर वितरित किये जायेंगे। कानपुर में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिनेमा हॉल्स में मतदाता जागरूकता लघु फिल्म दिखाई जा रही है जिससे लोग जागरूक हो और अपने वोट के अधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाए।
News On AIR | मार्च 13, 2024 4:00 अपराह्न
आगामी लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज से 18 मार्च के बीच प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में मतदाता साक्षरता क्लब की कार्यशालाएं आयोजित
