अप्रैल 7, 2024 9:15 अपराह्न

printer

आगामी लोकसभा चुनाव देश में मजबूत और स्थिर बनाने के लिए है- प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में जलपाईगुडी के झूमुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव देश में मजबूत और स्थिर बनाने के लिए है ताकि केंद्र में एक सशक्‍त और स्थिर सरकार हो। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार की नीतियों के कारण आज भारत में निवेश में वृद्धि हो रही है और वैश्विक मामलों में भारत का कद बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की दूरदर्शिता के कारण भारत आज आतंक से मुक्‍त है। उन्‍होंने कहा कि अनुच्‍छेद-370 को हटाने के कारण भारत का गौरवशाली प्रांत कश्मीर आतंक-मुक्‍त हो सका है।

श्री मोदी ने पिछले दशक में भाजपा द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय तथा नारी शक्ति सहित समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण संबंधी प्रयासों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने देश के सबसे वंचित लोगों त‍क विकास योजनाओं के लाभ पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा था। श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चाय उद्योग से जुडे लोगों की दुर्दशा के लिए तृणमूल कांग्रेस  सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित न कर इस क्षेत्र के लोगों को विकास से वंचित रखा है। उन्‍होंने कहा कि कि देश का नेतृत्‍व करने के लिए इंडी गठबंधन के पास कोई दृष्टिकोण नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि उत्तर बंगाल में पर्यटकों और निवेश को आकर्षित करने के लिए जी-20 की बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर निवेश में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री ने पिछले रविवार को जलपाईगुडी के बार्निश में आए तूफान में मरने वालों के प्रति दुख व्‍यक्‍त किया।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बैनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल में पुरूलिया में यह बात कही। आज पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने से लोग बेघर कर दिए जाएंगे।