अप्रैल 3, 2024 8:11 अपराह्न

printer

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी है। सभी दलों के उम्‍मीदवार राजधानी के विभिन्‍न क्षेत्रों में लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्‍याशी रामबीर सिंह बिधूडी ने आज खानपुर और मदनगीर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में श्री बिधूडी ने कार्यकर्ताओं को दिनरात मेहनत कर भारी संख्‍या में वोट इकट्ठा करने की अपील की। नई दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी बांसुरी स्‍वराज ने इस क्षेत्र के स्‍थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। पश्चिमी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी कमलजीत सहरावत और उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली से प्रत्‍याशी योगेन्‍द्र चंदोलिया पार्टी की संगठनात्‍मक बैठक में शामिल हुए जिसके तहत उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार पर विचार-विमर्श किया। पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी हर्ष मल्‍होत्रा ने आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और उनसे चुनावी रणनीतियों के लिए मार्गदर्शन लिया। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्‍याशी प्रवीन खंडेलवाल ईदगाह सदर थाना में कुरैश नगर में एक बैठक में शामिल हुए जिसमें उन्‍होंने वहां के लोगों से क्षेत्र की विभिन्‍न समस्‍याओं पर बातचीत की।

आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवारों ने भी आज चुनाव प्रचार में हिस्‍सा लिया। नई दिल्‍ली से आप उम्‍मीदवार सोमनाथ भारती ने राजधानी में प्रेस वार्ता आयोजित की। श्री भारती ने पार्टी नेता संजय सिंह की जमानत और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्‍य नेताओं पर चल रहे मुकदमें पर बातचीत की।  पश्चिमी दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी महाबाल मिश्रा ने मुख्‍यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरूद्ध पार्टी के द्वारा होने वाले प्रदर्शन का समर्थन किया है। पूर्वी दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी कुलदीप कुमार और उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली से प्रत्‍याशी सहीराम पहलवान ने भी संजय सिंह की जमानत पर खुशी जाहिर की उन्‍हें अपना समर्थन दिया।