आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग 16 सितंबर से आरंभ की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और इसके बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों को अवगत करवाने के लिए उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने इन दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जिला में 16 सितंबर से आरंभ होने वाली फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान अवश्य उपस्थित रहें। बैठक में निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्र नाथ शुक्ला ने फर्स्ट लैवल चैकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 4:16 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla | आगामी लोकसभा आम चुनाव-202
आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला हमीरपुर में ईवीएम एवं वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग 16 सितंबर से आरंभ की जाएगी
