अक्टूबर 12, 2024 11:22 पूर्वाह्न

printer

आगामी 20 अक्टूबर को एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी बीस अक्टूबर को एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। वह बारह सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे । इसमें लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोट्र्स स्टेडियम का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में तैयारियां तेज हो गई हैं। वहां के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी।

 

प्रधानमंत्री जी का आगमन 20 अक्टूबर को वाराणसी में होने जा रहा हैं और यहां पर दो कार्यक्रम मुख्य रूप से रहेंगे, एक तो उनके अनुरोध पर जो शंकर नेत्रालय का ट्रस्ट है उनके द्वारा एक चैरिटेबल आई हास्पिटल बनाया गया है। वो आंखों के हास्पिटल का शुभारम्भ होगा साथ ही वाराणसी के डेवलपमेंट के कार्य है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास उनके द्वारा किया जायेगा। करीब 17 प्राजेक्ट है, जिनकी लागत 12 सौ करोड़ है उनके लोकार्पण ओर शिलान्यास का कार्यक्रम हैं।