आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी- आरएलपी ने आज आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का एलान किया। इस बीच आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने आप सांसद संजय सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रेसवार्ता के दौरान श्री बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी सरकार से खुश है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह राजनीतिक दल कभी नहीं चाहते कि क्षेत्रीय दल राजनीति में उभरें। उन्होंने कहा कि आरएलपी के कार्यकर्ता दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 7:40 अपराह्न
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का किया एलान
