सितम्बर 8, 2024 7:02 अपराह्न

printer

आगामी दस सितंबर से देहरादून में छह दिवसीय हथकरघा बुनाई उत्सव- सिल्क एक्सपो शुरू होगा

देहरादून में दस सितंबर से छह दिवसीय हथकरघा बुनाई उत्सव- सिल्क एक्सपो शुरू हो रहा है। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के तहत केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा उत्तराखंड रेशम विभाग और उत्तराखंड सहकारी रेशम संघ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम देश के बेहतरीन रेशम हथकरघा बुनकरों का एक भव्य समागम की उम्मीद है। इसमें 15 से अधिक राज्यों से आने वाले प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

 

सिल्क एक्सपो में भारतीय रेशम बुनाई परंपराओं की समृद्ध विविधता और कलात्मकता का प्रदर्शन किया जाएगा। सिल्क एक्सपो, हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह स्थानीय कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने में सहायता करता है।