मार्च 12, 2025 11:18 पूर्वाह्न

printer

आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए

उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान पंचायत निर्वाचक नामावली-2025 के विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें 1 मार्च से 22 मार्च तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन का कार्य किया जा रहा है।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्वाचक नामावली का प्रदर्शन किया जाए, जिससे सभी पात्र मतदाता अपने नाम दर्ज करा सकें।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारियों ने जिला स्तर पर अभियान की प्रगति की जानकारी दी। चमोली, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंहनगर के अधिकारियों को मतदाता सूची में पाई गई त्रुटियों को गंभीरता से लेते हुए पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मतदान केंद्रों, मतपेटिकाओं और निर्वाचन सामग्री की तैयारियों की भी समीक्षा की गई, जिससे चुनाव प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जा सके।