प्रदेश में आगामी चार धाम यात्रा शुरू होने के एक माह तक वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में आयोजित बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने यह जानकारी दी।
बैठक में चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण सहित कई अन्य महत्पवपूर्ण निर्णय लिए गए। श्री पाण्डेय ने बताया कि यात्रियों का पंजीकरण अगले हफ्ते से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन होगा। इसके साथ ही यात्रा शुरू होने के शुरुआती 15 दिनों तक पंजीकरण काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे।
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान सड़क यातायात को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिये सड़क सुधारीकरण कार्यों में जुटी कार्यदायी संस्थाओं को सभी काम पन्द्रह अप्रैल तक पूरे करने के निर्देश दिये गये हैं।