उत्तराखंड सरकार आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। इस कड़ी में, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने शासन में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें यात्रा के स्वास्थ्य संबंधित इंतजामों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, डॉ. कुमार ने यात्रा मार्ग पर मेडिकल रेस्पॉन्स प्वाइंट्स (एमआरपी) की संख्या बढ़ाने, स्क्रीनिंग पाइन्ट्स में सुधार और श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पंजीकरण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को ‘‘स्वास्थ्य धाम पोर्टल‘‘ पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य प्रोफाइल अपलोड करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की जाएगी, जो कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कार्य करेंगे।
सभी संबंधित विभागों को यात्रा की शुरुआत से पहले सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि यात्रा में किसी प्रकार की कोई कमी न हो।