प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
श्री धामी ने कहा कि यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्था को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों के साथ ही हिडन डेस्टिनेशंस को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। साथ ही श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।