आगामी खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था, धान खरीदी में इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर और नापतौल उपकरणों को दूरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। वे आज नवा रायपुर स्थित खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा कर रहे थे।
Site Admin | सितम्बर 9, 2024 8:28 अपराह्न
आगामी खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई
