केदारनाथ यात्रा में पिछले दो वर्ष से हेल्थ एटीएम से तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, लेकिन क्षमता के अनुसार कुछ जांचें नहीं हो पा रही हैं। गत वर्ष भी यात्रा काल के दौरान कई स्थानों पर इन हेल्थ एटीएम से हीमोग्लोबिन सहित अन्य कुछ जांच की सही माप नहीं आने की बात सामने आई थीं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी, नारायणकोटी, फाटा, सोनप्रयाग और केदारनाथ में हेल्थ एटीएम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी यात्रा से पहले तकनीकी टीम के सहयोग से सभी हेल्थ एटीएम को दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Site Admin | जनवरी 7, 2025 3:47 अपराह्न
आगामी केदारनाथ यात्रा से पहले हेल्थ एटीएम होंगे दुरुस्त