आगामी केदारनाथ यात्रा के दौरान अस्वस्थ घोड़ों और खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई पशु क्रूरता न हो इसकी निरंतर कड़ी निगरानी की जाए। उन्होंने घोड़े-खच्चरों के बिना स्वास्थ्य परीक्षण के प्रमाण-पत्र जारी न करने और स्वस्थ घोड़े-खच्चरों का ही पंजीकरण करने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | मार्च 29, 2024 5:17 अपराह्न
आगामी केदारनाथ यात्रा के दौरान अस्वस्थ घोड़ों और खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन नहीं किया जाएगा
