आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक, पंकज गैरोला के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के बिजनौर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांवड़ मेले में यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। भारी यातायात, डायवर्जन योजना और बॉर्डर चेकिंग का प्लान साझा करते हुए कांवड़ियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने पर भी विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसे लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर व्यापक प्रबंध किये गये हैं। यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बुकिंग के लिए एक विशेष काउंटर लगाया जाएगा। काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आरपीएफ के 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।