आगरा में आज वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायु सेना का यह विमान उड़ान के दौरान आगरा के कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में क्रैश हो गया। विमान में सवार पायलट और को-पायलट पैराशूट की मदद से विमान से निकल गए। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई।
मामले की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह विमान पंजाब के आदमपुर से रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था।