मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 8:10 अपराह्न

printer

आगरमालवा जिले के अनेक घरों में शक्ति-स्वरूपों की पूजा-अर्चना की गई

नवरात्री की महाअष्टमी व महानवमी के मौके पर आज आगरमालवा जिले के अनेक घरों में शक्ति के आठवें स्वरूप महागौरी तथा नवें स्वरूप सिद्धिदात्री के रूप में कुलदेवी की पूजा अर्चना श्रद्धा व आस्था से की गई।

 

वही अनेक स्थानों पर कन्या भोजन के लिये भी आयोजन किये गये। पन्ना जिले मे आज अष्ठमी और नौमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पन्ना कि माँ पद्मावती देवी मंदिर और पवई कि कलेही माता मंदिर मे सुबह से ही श्रद्धालुओं कि भीड़ देखी गई।

 

सीहोर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले की विंध्य की मनोरम पहाड़ियों पर 8 हजार फिट की ऊंचाई पर विराजी मां विजयासन देवी के सलकनपुर देविधाम मंदिर में आज शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन लाखो श्रद्धालु पहुंचे।

 

गुना में भक्तिआराधना के बीच गंगा-जमुनी तहजीब और साम्प्रदायिक एकता की मिसाल भी देखने को मिली, जहां चल समारोह के दौरान दाऊदी बोहरा समाज ने भक्तों का जोरदार स्वागत किया और श्रद्धालुओं को हलवा बांटा गया। धार, शिवपुरी, जबलपुर, नर्मदापुरम में भी कई धार्मिक आयोजन किए गए।