अप्रैल 16, 2024 8:07 अपराह्न

printer

आकाशवाणी अहमदाबाद आज अपना 75वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

 

    आकाशवाणी अहमदाबाद आज अपना 75वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। आकाशवाणी केन्‍द्र अहमदाबाद 16 अप्रैल 1949 में स्‍थापित हुआ था। यहां से रेडियो प्रसारण तत्‍कालीन गृहमंत्री एवं प्रसारण मंत्री सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के संदेश के साथ शुरू हुआ था। आकाशवाणी समाचार की प्रधान महानिदेशक डॉ0 वसुधा गुप्‍ता ने स्‍वतंत्रता के बाद विकास में आकाशवाणी के योगदान की सराहना की। प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने एक संदेश में कहा कि आकाशवाणी की अब तक की यात्रा श्रोताओं के पसंद की वजह से अविस्‍मरणीय है।