आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल रात साप्ताहिक फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में चर्चा प्रसारित करेगा। इसका विषय है- “साइबर सुरक्षा संबंधी चिंता और डिजिटल जागरूकता की आवश्यकता”। कार्यक्रम में, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के विशेषज्ञ अखिलेश गौड़ और वरिष्ठ सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ डॉ. गुलशन राय साइबर खतरों, डेटा और सिस्टम की सुरक्षा के तरीकों के बारे में श्रोताओं को जानकारी देंगे।
यह कार्यक्रम रात 9.30 बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा। श्रोता अपने प्रश्न हमारे टेलीफोन नंबर पर पूछ सकते हैं। नंबर हैं- 011 – 2 3 4 2 1 0 5 0 और 011 – 2 3 3 1 4 4 4 4.
आप हमारे व्हाट्सऐप नम्बर 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 पर भी प्रश्न भेज सकते हैं।यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट https://www.newsonair.gov.in/ और हमारे यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।