मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2023 8:03 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS

printer

आकाशवाणी समाचार, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सात जिलों से अनुबंध के आधार पर अंशकालिक संवाददाताओं के लिए आवेदन-पत्र

आकाशवाणी समाचार, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के सात जिलों- रायपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से अनुबंध के आधार पर अंशकालिक संवाददाताओं के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रपत्र, समाचार सेवा प्रभाग की वेबसाइट- डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट न्यूज ऑन एआईआर डॉट जीओवी डॉट इन के वैकेंसी सेक्शन और आकाशवाणी समाचार, रायपुर के ट्विटर हैंडल – सीजी एआईआर न्यूज से भी डाउनलोड किया जा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र आगामी बारह अक्टूबर तक रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से रायपुर के सिविल लाइन स्थित, आकाशवाणी केन्द्र उप-महानिदेशक (अभियंत्रण) सह केन्द्राध्यक्ष के नाम से भेजा जा सकता है।

आवेदक की आयु चौबीस से पैंतालीस वर्ष के बीच होनी चाहिए और पत्रकारिता या जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा के अलावा किसी भी विषय में स्नातक के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए इसके अलावा आवेदक को संबंधित जिले के मुख्यालय अथवा नगर निगम सीमा के दस किलोमीटर दायरे का निवासी होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर और इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी और राजनीतिक दल के सदस्य, आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला