मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2025 2:12 अपराह्न

printer

आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्कार में जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा- सरकार जनजातीय समुदायों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है

सरकार देश भर में जनजातीय समुदायों के जीवन में परिवर्तनकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। आकाशवाणी समाचार के साथ एक विशेष साक्षात्कार में जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पिछले 11 वर्षों में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनजातीय समुदाय पीछे न छूटे। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है।

 

यह विशेष साक्षात्कार 100.1 आकाशवाणी एफएम गोल्ड चैनल और आकाशवाणी के समूचे नेटवर्क पर आज रात्रि साढ़े नौ बजे विशेष श्रृंखला ‘विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ के हिस्से के रूप में प्रसारित किया जाएगा। यह साक्षात्कार हमारे यूट्यूब चैनल न्यूज ऑन एआईआर पर भी एक साथ प्रसारित होगा।