अक्टूबर 1, 2024 5:57 अपराह्न

printer

आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आकाशवाणी मुख्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत किया पौधारोपण

आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी मुख्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधा रोपण किया। इस अवसर पर अपर महानिदेशक एल. मधु नाग और निदेशक शुभश्री महापात्रा ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने पौधों के रखरखाव का संकल्प लिया और अन्य अधिकारियों को भी इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आकाशवाणी समाचार की विभिन्न इकाइयों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

    इस वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल की शुरुआत की थी। इस पहल के अंतर्गत देशभर में पौधारोपण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला