नवम्बर 2, 2025 10:17 अपराह्न

printer

आकाशवाणी संगीत सम्‍मेलन का 67वां संस्‍करण आज से दिल्‍ली, मुंबई और चेन्‍नई में शुरू

आकाशवाणी संगीत सम्‍मेलन का 67वां संस्‍करण आज से दिल्‍ली, मुंबई और चेन्‍नई में शुरू हो गया। इस सम्‍मेलन का आयोजन प्रसार भारती द्वारा संस्‍कृति मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज नई दिल्‍ली के आकाशवाणी के रंगभवन में बांसुरी वादक पंडित राकेश चौरसिया द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया। वहीं, मराठी लोकसंगीत की प्रस्‍तुति नंदेश उमप द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल और आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 29 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। एक महीने तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान दिल्‍ली सहित देशभर के 24 शहरों में शास्‍त्रीय संगीत की प्रस्‍तुतियां होंगी। जिसमें हिंदुस्‍तानी, कर्नाटक और विभिन्‍न लोकसंगीत की प्रस्‍तुति दी जाएगी।
सभी संगीत कार्यक्रम बिना किसी प्रवेश शुल्क के जनता के लिए खुले हुए हैं। निमंत्रण पत्र संबंधित आकाशवाणी केंद्रों से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्राप्त किए जा सकते हैं।