राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण आकाशवाणी से शाम छह बजकर 45 मिनट से किया जाएगा। यह प्रसारण दिल्ली के एफएम गोल्ड, इंद्रप्रस्थ और आकाशवाणी लाइव न्यूज चैनल और आकाशवाणी के यू-टयूब चैनल पर सुना जा सकता है।
इस समारोह का पहली बार क्षेत्रीय भाषाओं में भी आकाशवाणी के अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्नई, कटक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोलकाता, मुम्बई और तिरूवनंतपुरम केंद्रों से प्रसारण किया जायेगा। इन राज्यों में आकाशवाणी के सभी प्रमुख चैनल और स्थानीय रेडियो स्टेशन भी इस कार्यक्रम को प्रसारित करेंगे।