आकाशवाणी रांची मे स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का आज समापन हो गया। 17 सितंबर से आज 2 अक्तूबर तक चले इस अभियान के दौरान कार्यालय परिसर और कार्यस्थल की अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई। आकाशवाणी परिसर में आज आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एस॰ सी॰ दूबे ने कार्यालय के सफाई मित्रों को सफाई किट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति श्री दूबे ने कहा की महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होने बाहरी स्वच्छता के साथ साथ तन मन और विचारों की स्वच्छता पर ज़ोर दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा कार्यालय परिसर मे स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। समापन समारोह में केंद्र प्रमुख डीसी हेंबरम, अभियान के नोडल अधिकारी एपी सिंह, कार्यक्रम प्रमुख पंकज मित्र और बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।