मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 7, 2025 8:24 अपराह्न

printer

आकाशवाणी महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने महाकुंभ में आकाशवाणी के कैंप कार्यालय का दौरा किया

आकाशवाणी महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आज प्रयागराज के महाकुंभ में आकाशवाणी के कैंप कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और महाकुंभ के व्यापक कवरेज के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। आकाशवाणी ने 10 जनवरी को कुंभवाणी की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम को 103 दशमलव 5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी, न्यूज़ऑनएआईआर ऐप और ओटीटी वेव्स पर सुना जा सकता है।

इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा पालीवाल ने कहा कि कुंभवाणी चैनल महाकुंभ मेले से जुड़ी खबरों और विभिन्न गतिविधियों को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि कुंभवाणी को लोगों का जबरदस्त प्रोत्‍साहन मिल रहा है। महानिदेशक ने कहा कि कुंभवाणी चैनल महाकुंभ से जुड़ी हर गतिविधि पर आधारित कई कार्यक्रम भी प्रसारित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अमृत स्नान के दौरान कुंभवाणी से विशेष कमेंट्री भी प्रसारित की गई।