संसद का शीतकालीन सत्र पहली दिसंबर, 2025 से शुरू हो रहा है। सत्र की पूर्व संध्या पर, आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आपके लिए विशेष कार्यक्रम – हिंदी में संसद के समक्ष मुद्दे और अंग्रेजी में इशुज बिफोर द पार्लियामेंट प्रस्तुत करेगा।
इशुज बिफोर द पार्लियामेंट कार्यक्रम आकाशवाणी रेनबो/अतिरिक्त मीटरों पर और संसद के समक्ष मुद्दे कार्यक्रम आकाशवाणी गोल्ड/अतिरिक्त मीटरों पर कल रात साढे़ नौ से दस बजे तक सुना जा सकता है। यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट न्यूज़ ऑन एयर डॉट कॉम डॉट इन और हमारे यूट्यूब चैनल न्यूज़ ऑन एयर ऑफिशियल पर भी उपलब्ध होगा।