आकाशवाणी, पटना द्वारा आज भारत की जी-20 अध्यक्षता के उत्सव के रुप पटना के विद्यापति भवन सभागार में संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया

आकाशवाणी, पटना द्वारा आज भारत की जी-20 अध्यक्षता के उत्सव के रुप पटना के विद्यापति भवन सभागार में संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आकाशवाणी पटना के प्रमुख सह उप महानिदेशक वेद प्रकाश ने किया। इस अवसर पर जाने माने सरोद और सितार वादक कलाकार केडिया बंधुओं मनोज कुमार केडिया और मोर मुकुट केडिया तथा तबला वादक राज कुमार नाहर ने संयुक्त जुगलबंदी से समां बांध लिया। जाने माने गजल गायक बनारस के डॉ विजय कपूर ने अपनी प्रस्तुति दी।