मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 26, 2025 12:24 अपराह्न

printer

आकाशवाणी ने सदैव लोगों को देश की संस्कृति से जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई है: नवनीत सहगल

प्रसार भारती बोर्ड के अध्‍यक्ष नवनीत सहगल ने कहा है कि आकाशवाणी ने सदैव लोगों को देश की संस्कृति से जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि आकाशवाणी लोक प्रसारक के रूप में अपने दायित्‍व गंभीरता से लेता है। महाकुंभ के अंतिम दिन अपने संदेश में श्री सहगल ने कहा कि 48 दिन के प्रसारण में आकाशवाणी के कुंभवाणी चैनल ने लोगों को बहुत प्रभावित किया। श्री सहगल ने महाकुंभ में प्रदर्शित अनेकता में एकता की भावना पर भी प्रकाश डाला।

प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने महाकुंभ के प्रसारण में आकाशवाणी के कुंभवाणी चैनल के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी ने कुंभवाणी की खबरें, साक्षात्कार और विशेष कार्यक्रम प्रदान कर एक लोक सेवा प्रसारक के रूप में अपनी उत्‍कृष्‍ट भूमिका निभाई। श्री द्विवेदी ने कहा कि कुंभवाणी ने लाखों लोगों के दिलों में अद्भुत स्थान बनाया है।

आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने अपने संदेश में कम समय में बड़ी संख्या में श्रोताओं तक पहुंचने में कुंभवाणी की सफलता की सराहना की। उन्होंने कुंभवाणी चैनल पर निरंतर कार्यक्रम देने में टीम के प्रयासों पर कहा कि महाकुंभ और कुंभवाणी दोनों ने लोगों के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।