मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 9:11 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी ने महिला सामूहिक मंच के सहयोग से “महिलाओं के लिए वॉयलिन” कार्यक्रम का आयोजन किया

आकाशवाणी दिल्‍ली ने महिला सामूहिक मंच के सहयोग से “महिलाओं के लिए वॉयलिन” कार्यक्रम का कल आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत के माध्यम से देश की महिलाओं का सम्मान करना था। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि संगीत महिलाओं की सफलता और योगदान को भी श्रद्धांजलि दे सकता है। उन्होंने आकाशवाणी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्रसार भारती अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी प्रमुख है। प्रख्‍यात वॉयलिन वादक पंडित संतोष नाहर, चैताली शेओलिकर और पारोमिता मुखर्जी ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से देश की महिलाओं को सम्मानित किया। वाद्ययंत्र वादक महिमा उपाध्याय ने पखावज और रितु मिश्रा ने तबला बजाकर कार्यक्रम में अपनी प्रस्‍तुति दी।