उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित देश के पहले गांव माणा में आकाशवाणी दिल्ली ने आज जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता और मेरी माटी मेरा देश अभियान पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आकाशवाणी की प्रधान महानिदेशक डॉ वसुधा गुप्ता ने कहा कि हमें अपनी बोली-भाषा को अपनी धरोहर समझकर उसे आगे बढ़ाने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति के संरक्षण के लिये आकाशवाणी प्रयास करेगा। इससे पहले, डॉ गुप्ता के माणा पहुंचने पर क्षेत्रीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में पोणा नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। चमोली जिले के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि माणा गांव में पौराणिक संस्कृति दिखाई देती है और यहां धार्मिक और तीर्थाटन की अनेक संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र की संस्कृति के प्रचार के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और आई.टी.बी.पी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि इस तरह का कार्यक्रम आकाशवाणी के इतिहास में पहली बार आयोजित किया गया।
News On AIR | सितम्बर 14, 2023 7:36 अपराह्न
आकाशवाणी दिल्ली ने देश के पहले गांव माणा में जी-20 और मेरी माटी मेरा देश अभियान पर एक विशेष कार्यक्रम किया आयोजित
