आकाशवाणी गंगटोक कार्यालय परिसर में आज ‘विश्व रेडियो दिवस 2025’ मनाया गया। कार्यक्रम में समाचार के प्रसार, श्रोताओं के मनोरंजन और देश के सुदूर कोनों तक कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए रेडियो की महत्वपूर्ण भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस वर्ष के विश्व रेडियो दिवस का विषय ‘जलवायु परिवर्तन के लिए रेडियो’ है।