जनवरी 12, 2025 11:59 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी के साप्‍ताहिक कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में कल ‘टीबी-मुक्त भारत’ विषय पर होगी परिचर्चा

 
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में कल रात 9:30 बजे “टीबी-मुक्त भारत” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। चर्चा के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की उपमहानिदेशक (टीबी) प्रो. डॉक्टर उर्वशी बी. सिंह हमारे स्‍टूडियो में मौजूद रहेंगी। आमंत्रित विशेषज्ञ से कार्यक्रम के दौरान टीबी से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
 
श्रोता हमारी विशेषज्ञ से टीबी की पहचान और उपचार, सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान से संबंधित सवाल भी पूछ सकते हैं। 
 
टेलीफोन नंबर 011-23421050 और 011-23314444 पर कॉल करके सवाल पूछे जा सकते हैं। WhatsApp नंबर 9289094044 पर तथा सोशल मीडिया साइट X (Twitter) पर हैशटैग #AskAIR के साथ भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकेंगे।