आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन कोहिमा के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जो नागालैंड की उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।
अपनी यात्रा के दौरान, महानिदेशक राजीव कुमार जैन ने डीडीएमसी दीमापुर में एफएम प्रसारण व्यवस्था के साथ-साथ कोहिमा स्टेशन पर एफएम स्टूडियो और क्षेत्रीय समाचार इकाई अनुभाग का निरीक्षण किया। कल, महानिदेशक राजीव कुमार जैन नागालैंड के मुख्य सचिव सेंटियांगर इमचेन के साथ बैठक करेंगे। वे आकाशवाणी कोहिमा में अनुभाग प्रमुखों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी करेंगे।