मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2024 7:24 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी के पब्लिक स्‍पीक में आज प्रसारित होगी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विषय पर परिचर्चा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने द्विभाषी साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में आज रात साढे़ नौ बजे “मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस परिचर्चा में नई दिल्‍ली एम्‍स के मनोरोग विभाग के डॉक्‍टर नन्‍द कुमार उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान श्रोता मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में हमारे विशेषज्ञ से प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

   

श्रोता आज रात साढ़े नौ बजे से टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर अपने प्रश्‍न पूछ सकते हैं। इसके अलावा वाट्स ऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्‍क ए.आई.आर. के साथ एक्‍स पर भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकेंगे। कार्यक्रम आकाशवाणी के गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित किया जाएगा।