मई 6, 2024 10:28 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी के कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में आज साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं और डिजिटल जागरूकता की आवश्यकता पर होगी चर्चा

आकाशवाणी के हिंदी और अंगेजी भाषा में प्रसारित होने वाले लाइव फोन-इन कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में आज साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं और डिजिटल जागरुकता की आवश्‍यकता पर सार्थक चर्चा की जएगी। यह साप्ताहिक कार्यक्रम आज रात साढ़े नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केंद्र के सुरक्षा विशेषज्ञ अखिलेश गौड़ तथा वरिष्‍ठ सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ डॉ. गुलशन रॉय चर्चा में शामिल होंगे।

श्रोताओं को कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न साइबर चुनौतियों और डेटा तथा सिस्‍टम के संरक्षण के तरीकों पर प्रश्‍न पूछने का अवसर मिलेगा। आप कार्यक्रम में प्रश्‍न पूछने के लिए आज रात साढ़े नौ बजे से टेलीफोन नंबर 011-23421050 और 011-23314444 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रोता विकल्प के रूप में वाट्सऐप नंबर 9289094044 पर भी प्रश्‍न भेज सकते हैं।

आप इस लाइव प्रसारण के लिए आकाशवाणी गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रीक्‍वेंसियों पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, आप हमारी वेबसाइट – https://www.newsonair.gov.in/ तथा हमारे यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी संपर्क कर सकते हैं।