आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने द्विभाषी साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में कल रात साढे़ नौ बजे “साइबर अपराधों से निपटने“ पर एक परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इस परिचर्चा में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की निदेशक रूपा एम. और संयुक्त पुलिस आयुक्त स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस रजनीश गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में श्रोताओं को हमारे विशेषज्ञों से साइबर अपराधों से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रोता रात साढ़े नौ बजे के बाद टेलीफोन नंबर 011 – 23421050 और 011 – 23314444 पर फोन कर सकते हैं।
इसके अलावा वाट्स ऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्क ए.आई.आर. के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकेंगे।