मई 5, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात साढ़े नौ बजे “अत्‍यधिक गर्मी के दौरान सुरक्षित रहना” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीकमें आज रात साढ़े नौ बजे अत्‍यधिक गर्मी के दौरान सुरक्षित रहनाविषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।

 

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्‍टर आर. के. जेनामणि और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अनुपम प्रकाश इस परिचर्चा में भाग लेंगे।

     

 

श्रोता कार्यक्रम के दौरान गर्मी से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के बारे में टेलीफोन नंबर और व्हाट्सऐप पर प्रश्न पूछ सकते हैं। टेलीफोन नंबर है- 0 1 1 – 2 3 4 2- 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 तथा व्हाट्सएप नंबर है- 9 2 8 –9 0 9 4 0 4 4.  हैशटैग आस्क-एआईआर के साथ एक्स पर भी सवाल पोस्ट किये जा सकते हैं।                 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला