आकाशवाणी से आज रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्पीक का विषय होगा- आयकर रिटर्न प्रक्रिया का सरलीकरण। आयकर आयुक्त धर्मवीर सिंह और चार्टर्ड एकाउंटेंट संजीव नारायण श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। श्रोता आयकर रिटर्न भरने, नई और पुरानी कर प्रणाली और अन्य संबंधित विषयों को लेकर प्रश्न पूछ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता आज रात साढ़े नौ बजे से इन टेलीफोन नम्बर पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं- 011 – 2342-1050 और 011 – 2331-4444.
आप अपने प्रश्न व्हाट्सअप पर भी भेज सकते हैं, जिसका नम्बर है- 92890-94044.
यह कार्यक्रम रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। यह बेवसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।