जून 3, 2024 9:43 अपराह्न

printer

आकाशवाणी, अमरीका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप का आंखो देखा हाल प्रसारित करेगा

आकाशवाणी, अमरीका और वेस्टइंडीज में आयोजित हो रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्‍वकप का आंखो देखा हाल प्रसारित करेगा। भारत के सभी राउंड मैच, सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण भी किया जाएगा। कॉमेंट्री के अलावा मैच के शुरू होने से पहले, पारी के ब्रेक के दौरान और मैच के बाद में अंग्रेजी और हिन्‍दी में विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।

डी.डी. स्पोर्ट्स चैनल पर क्रिकेट विश्‍वकप में भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल मुकाबले और फाइनल दिखाया जाएगा। सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू तथा प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने आज नई दिल्‍ली में आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रसारित होने वाला एक प्रोमो जारी किया।

इस अवसर पर श्री संजय जाजू ने कहा कि देश का प्रसारण क्षेत्र जीवंत और विविधतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन का फ्री-डिश नेटवर्क 300 चैनलों के साथ पांच करोड़ घरों तक पहुंच चुका है। इन चैनलों पर समाचार, खेल, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम दिखाए जाते हैं।

प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने कहा कि उनका लक्ष्य डीडी की फ्री डिश के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर आयोजित होने वाले खेल टूर्नामेंट को देश के गांव-गांव तक पहुंचाना है।