आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढे़ नौ बजे “टीबी-मुक्त भारत” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। चर्चा के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में उप-महानिदेशक प्रो. उर्वशी बी. सिंह हमारे स्टूडियो में मौजूद रहेंगी। आमंत्रित विशेषज्ञ से कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
श्रोता, हमारे विशेषज्ञ से टीबी की पहचान और उपचार, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सौ दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान से संबंधित सवाल भी पूंछ सकते हैं।
यह सवाल टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर पूछे जा सकते हैं। वाट्सऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर तथा सोशल मीडिया साइट एक्स पर हैशटैग आस्क ए.आई.आर. के साथ भी सवाल पोस्ट किये जा सकेंगे।