मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2024 9:50 अपराह्न

printer

आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बिहार के जिलों ने अच्छा काम किया है: बीवीआर सुब्रमण्यम

 
 
 
नीती आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,  बीवीआर सुब्रमण्यम  ने कहा है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बिहार के जिलों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषणा और अन्य इंडीकेटर पर अच्छा काम किया है। श्री सुब्रमण्यम ने आज बिहार के गया में संवाददाताओं से कहा कि राज्य के 13 जिले आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत लिये गये हैं । इसमें से पचास प्रतिशत ने मूलभूत इंडीकेटर में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सताईस जिलों के इकसठ प्रखंड आकांक्षी प्रखंड में शामिल हैं । उन्होंने कहा कि अलग अलग प्रकार प्रोत्साहन से इन प्रखंडों के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बना है और पिछड़े क्षेत्रों से ऊपर उठ रहे हैं।