मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2024 8:35 अपराह्न

printer

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत हरिद्वार और ऊधमसिह नगर ज़िले में कल से संपूर्णता अभियान चलाया जाएगा

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत हरिद्वार और ऊधमसिह नगर ज़िले में कल से संपूर्णता अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 सितंबर तक जारी रहेगा। नीति आयोग द्वारा इस अभियान की सफलता के लिए छह संकेतकों की अवधारणा की गई है, जो स्वास्थ्य व पोषण, कृषि और शिक्षा से संबंधित हैं। हरिद्वार में संपूर्णता अभियान के तहत बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिले के बहादराबाद में कल किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे जांएगे और किसानों को इसके लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 

इसके साथ ही आशा और आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके द्वारा जनता को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रदेश के छह विकासखण्डों में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत भी संपूर्णता कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।

 

गौरतलब है कि देशभर के 112 अविकसित ज़िलों में तेजी और प्रभावी रूप से बदलाव लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 आकांक्षी जिला कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसके बाद वर्ष 2023 में देश के 500 विकासखण्डों के विकास के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की भी शुरूआत की गई। इन दोनों कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना और भारत के सबसे दूरस्थ और कम विकसित जिलों और विकासखण्डों में सेवा वितरण में सुधार लाना है।