उत्तराखण्ड में आकांक्षी जिला और आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत हरिद्वार जिले में संपूर्णता अभियान शुरू हुआ। इसके साथ ही बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखण्ड में भी संपूर्णता अभियान की शुरूआत हुई। राज्य के हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ज़िले को आकांक्षीय जिला, जबकि प्रदेश के छह विकासखण्ड, आकांक्षी ब्लॉक के तौर पर चुने गए हैं। संपूर्णता अभियान की शुरूआत हरिद्वार जिले के बहादराबाद में जन जागरूकता रैली के साथ हुई। संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी ब्लाक बहादराबाद में नीति आयोग ने क्षेत्र के विकास के छह बिंदु रखे हैं, जिनमें मुख्य रूप से मधुमेह और उच्च रक्तचाप नियंत्रित करना, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और पोषण शामिल है।
नीति आयोग की सलाहकार सोनिया पंत ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर सरकार ने गांवों के विकास और महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छह बिंदु तय किए हैं इसको पूरा करने के लिए तीन माह की अवधि रखी गई है।