महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 7वां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों में सुधार करना और व्यवहार में बदलाव के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत आकांक्षी जनपद बलरामपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आकांक्षी जनपदों में शामिल बलरामपुर में राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत भारत नेपाल सीमावर्ती गांव चंदनपुर में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, रसद और पंचायती राज सहित अन्य विभाग के सहयोग से की। चंदनपुर में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी देते हुए कुपोषण से दूर हुए बच्चों के माता-पिता को सम्मानित भी किया। जिले के सभी विकास खंडों में ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विभिन्न विभागों के सहयोग से ग्राम चौपाल के माध्यम से धात्री महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि कोई भी बच्चा जन्म से कुपोषित न हो, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।