भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बी.सी.सी.आई. ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और चयन समिति को इतिहास में पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बी.सी.सी.आई. ने एक बयान में कहा कि सहयोगी स्टाफ और प्रत्येक हितधारक ने देश भर के लाखों प्रशंसकों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए असाधारण प्रदर्शन किया है।
इस ऐतिहासिक जीत पर, बी.सी.सी.आई. अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा कि टीम कि प्रतिभा और एकजुटता ने हमारे देश की उम्मीदों को बढ़ाया है और यह जीत बी.सी.सी.आई. द्वारा विश्व स्तरीय महिला कार्यक्रम के निर्माण में लगाए गए निवेश और विश्वास को दर्शाती है।