मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 8:34 पूर्वाह्न

printer

आई.सी.सी. चैम्पियन ट्रॉफी टूर्नामेंट से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड के सदस्‍यों की हुई वर्चुअल बैठक

अगले वर्ष होने वाले आई.सी.सी. चैम्पियन ट्रॉफी टूर्नामेंट से जुड़े मुद्दे पर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद बोर्ड के सदस्‍यों की कल वर्चुअल बैठक हुई। मीडिया की ख़बरों में कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम के पाकिस्‍तान नहीं जाने के भारत के दृढ़ रुख का आई.सी.सी. बोर्ड के सदस्‍यों ने समर्थन किया।
 
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) ने चैम्पियन्‍स ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत खेलने की सलाह दी थी। इस मॉडल के अनुसार भारतीय टीम प्रतियोगिता के सभी मैच किसी तीसरे देश में खेले जाएंगे। हांलाकि, पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट की मेज़बानी का विरोध किया है। आई.सी.सी. बोर्ड के सदस्‍य इस मुद्दे पर विचार के लिए फिर बैठक करेंगे। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले वर्ष फरवरी-मार्च में होना है। 
 
 
इस बीच, बी.सी.सी.आई. के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि भारतीय खिलाडियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में श्री शुक्‍ला ने कहा कि आई.सी.सी. और पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है। उन्‍होंने कहा कि बी.सी.सी.आई. भारत सरकार के आदेश के अनुसार काम करेगा।  
पूल से 0550
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला